लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर एक फरमान जारी किया है. उन्होंने निर्देश दिए हैं प्रदेश के सभी मदरसों में तिरंगा फहराना जरूरी होगा. साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगाने होंगे. गौरतलब है कि पिछली साल भी सीएम योगी ने मदरसों को लेकर कुछ इसी तरह के आदेश जारी किए थे जिस पर समाज के एक वर्ग विशेष ने उनकी आलोचना भी की थी.
2017 में 15 अगस्त के लिए योगी सरकार के मदरसों को लेकर आदेश थे कि झंडारोहण के साथ-साथ उसकी वीडियोग्राफी भी होनी चाहिए. हालांकि इस बार सरकार ने मदरसों को वीडिग्राफी के लिए बाध्य नहीं किया है. मतलब अगर मदरसों में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की वीडियोग्राफी नहीं भी कराई जाएगी तो उनके लिए कोई परेशानी की बात नहीं होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ये आदेश जारी किए हैं.
इस आदेश के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मदरसों में सुबह 8 बजे झंडारोहण करना होगा साथ ही राष्ट्रगान भी गाना होगा. जिसके बाद 8 बजकर 10 मिनट पर शहीदों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे इस मौके पर पौधारोपण भी करेंगे. बता दें कि इससे पहले शिया वक्फ सेंट्रल बोर्ड ने भी उससे जुड़े स्कूल-कॉलेजों में 15 अगस्त पर भारत माता की जय के नारे लगाना अनिवार्य कर दिय़ा है. बोर्ड ने चेतावनी भी जारी की है जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार लाल किला, 15 अगस्त के लिये 2600 लैम्प से सजा
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…