Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: बीजेपी ने बागी नेताओं के खिलाफ शुरू की कार्रवाई, कानपुर देहात से 22 नेताओं को निकाला गया

UP: बीजेपी ने बागी नेताओं के खिलाफ शुरू की कार्रवाई, कानपुर देहात से 22 नेताओं को निकाला गया

कानपुर। बाराबंकी के बाद अब कानपुर में बीजेपी ने बागियों पर एक्शन लिया है। दरअसल बीजेपी ने 22 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। ये कार्रवाई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आदेश पर की गई है। कानपुर देहात के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आदेश जारी कर 22 पदाधिकारियों को बाहर […]

Advertisement
BJP started action against rebel leaders, 22 leaders were expelled from Kanpur Dehat
  • May 8, 2023 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कानपुर। बाराबंकी के बाद अब कानपुर में बीजेपी ने बागियों पर एक्शन लिया है। दरअसल बीजेपी ने 22 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। ये कार्रवाई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आदेश पर की गई है। कानपुर देहात के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आदेश जारी कर 22 पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

टिकट ना मिलने से हुए बागी

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज थे। जिसके बाद वो बागी होने लगे। वहीं पार्टी में इन सभी को मनाने की कोशिश की गई। कुछ तो मान गए लेकिन कुछ अपने जिद पर अड़े रहे। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आदेश के बाद इन सभी बागी नेताओं पर कार्रवाई की गई है।

कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष व एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने बागी 22 पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया है। पार्टी की इस कार्रवाई से जनपद में हड़कंप मच गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई

आने वाले लोक सभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले बीजेपी ने उन्नाव, बाराबंकी में बागियों पर कार्रवाई की थी। इससे पहले उन्नाव में बीजेपी ने 6 पदाधिकारियों को निष्कासित किया था।

इन 7 पधाधिकारियों पर कार्रवाई

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, संयोजक वतन राज अग्निहोत्री, जिला कार्यसमिति सदस्य राजू चौहान, कार्यकर्ता दिनेश चंद्र मिश्रा, बूथ अध्यक्ष रामजी विश्नोई, विधानसभा आईटी सेल संयोजक तासु ठाकुर, पूर्व व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक अवधेश नोई को पार्टी से बागी होने पर निष्कासित कर दिया है।

यह भी पढ़ें-

The Kerala Story: अदा शर्मा की फिल्म ने गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी-3 को दी मात, जानिए पूरी बात

पंजाब :अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के पास दोबारा हुआ विस्फोट, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

 

 

Advertisement