उन्नाव. यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. साक्षी महाराज ने दावा किया कि अगर राहुल गांधी उनकी सांसदी सीट उन्नाव से चुनाव लड़कर जीतते हैं तो वो हार जाते हैं तो राजनीति को हमेशा के लिए छोड़ देंगे. साक्षी महाराज ने आगे कहा कि अगर राहुल गांधी हार जाएं तो देश छोड़कर इटली चलें जाएं. साक्षी महाराज ने सीधा कहा है कि इस बार राहुल गांधी कहीं से भी चुनाव नहीं जीतेंगे और सांसद नहीं बनेंगे.
वहीं जब पत्रकारों ने साक्षी महाराज से राहुल के उस वायरल वीडियो के बारे में पूछा जिसमें वे पीएम नरेंद्र मोदी को चोर कह रहे हैं तो साक्षी महाराज ने राहुल गांधी के खानदान को ही चोर ठहराया दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक सभी चोर हैं. उन्होंने आगे कहा कि चोरों को सभी चोर नजर आते हैं, अब अमित शाह भी उनकी नजर में चोर हैं लेकिन मैं पूछता हूं कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने क्या किया. किससे छुपा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी चोर है.
जब साक्षी महाराज से प्रियंका गांधी की राजनीतिक मैदान पर उतरने की संभावनाओं को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मोदी का जलवा कायम है, अब कांग्रेस किसी को भी लॉन्च कर कोई फर्क नहीं पड़ता. साक्षी महाराज ने आगे कहा कि कोई भी अब आए तब भी 2019 में 2014 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतकर बीजेपी सरकार बनाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो ने बीजेपी को छोड़ देंगे.
सपा सांसद सुरेंद्र नागर ने खुद को बताया राम भक्त, बोले- अगले 6 महीने में अयोध्या में बनेगा राम मंदिर
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…
60 हजार रुपयों के लिए नवजात शिशु को बेचकर पिता ने नई मोटरसाइकिल खरीद ली।…
समाज सड़ रहा है. जिस समाज में महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है,…