लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नए साल के मौके पर पहले दिन ही राजनीतिक मुलाकातों ने हलचल बढ़ा दी। हालांकि बीते दिनों के दौरान भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का दौरा भी राज्य में बढ़ा है। लेकिन इन सबके बीच राज्य स्तर के दिग्गज नेताओं की मुलाकात काफी चर्चा में है। जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नए साल के मौके पर पहले दिन ही राजनीतिक मुलाकातों ने हलचल बढ़ा दी। हालांकि बीते दिनों के दौरान भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का दौरा भी राज्य में बढ़ा है। लेकिन इन सबके बीच राज्य स्तर के दिग्गज नेताओं की मुलाकात काफी चर्चा में है। जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद से ही राज्य में कयासबाजी का दौर काफी तेज हो गया है। मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
दरअसल, बीते दिनों ही सुभासपा प्रमुख दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे जहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद जब वापस लखनऊ लौटे तो उन्होंने पहले केशव प्रसाद मौर्य और अब उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की है। हालांकि इस मुलाकात को औपचारिक भेंट ही बताया गया। इसके अलावा दिल्ली में जेपी नड्डा से ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात के दौरान की तस्वीर भी इस समय चर्चा में है। जिसमें ओम प्रकाश राजभर के साथ एक और व्यक्ति बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ओम प्रकाश राजभर के अलावा योगी सरकार के मंत्रियों की तस्वीर भी वायरल हो रही हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मंत्री जितिन प्रसाद ने मुलाकात की है। हालांकि पहले की मुलाकातों की तरह इस मुलाकात को भी दोनों नेताओं की तरफ से औपचारिक मुलाकात ही बताया गया है।
इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंत्रियों की मुलाकात भी चर्चा में है। संयोग से यह सभी मुलाकात एक ही दिन हुई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकत की है। इसके अलावा मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इनकी मुलाकात भी सीएम आवास पर हुई है।