लखनऊ। समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा सरकार में मंत्री रहे दिग्गज नेता चंद्र प्रकाश राय आज कांग्रेस पार्टी का हाथ थामेंगे. बता दें कि सीपी राय को सपा संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता था. कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में थे बताया जा रहा है कि पूर्व […]
लखनऊ। समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा सरकार में मंत्री रहे दिग्गज नेता चंद्र प्रकाश राय आज कांग्रेस पार्टी का हाथ थामेंगे. बता दें कि सीपी राय को सपा संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता था.
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश राय पिछले कई दिनों से लगातार कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के संपर्क में थे. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी.
सीपी राय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य भी हैं. वहीं यूपी में जब सपा की सरकार थी तो उनको राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने से पहले सीपी राय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से मुलाकात कर सकते हैं. फिलहाल अभी तक चंद्र प्रकाश राय के कांग्रेस में शामिल होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस वक्त अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में सीपी राय का कांग्रेस में शामिल होना सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें उत्तर प्रदेश के संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है.