Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Bhadohi Blast: उत्तर प्रदेश के भदोही में कारपेट फैक्ट्री में विस्फोट से 10 की मौत, मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

UP Bhadohi Blast: उत्तर प्रदेश के भदोही में कारपेट फैक्ट्री में विस्फोट से 10 की मौत, मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

UP Bhadohi Blast: उत्तर प्रदेश के भदोही में शनिवार दोपहर एक दो मंजिला इमारत में विस्फोट से 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस का कहना है कि विस्फोट कारपेट फैक्ट्री में हुआ जहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे.

Advertisement
Blast in carpet factory in UP Bhadohi
  • February 23, 2019 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिला मुख्यालय पर शनिवार दोपहर एक कारपेट फैक्ट्री की दो मंजिला इमारत में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है. मकान के मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है जिससे मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. विस्फोट इतना खतरनाक था कि आस-पास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

वाराणसी से बम निरोधक दस्ता और फॉरेन्सिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सुरक्षा टीम मौके पर जांच कर विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि कारपेट फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि बारूद के आग पकड़ने से ही यह विस्फोट हुआ है.


पुलिस समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके पर बचाव अभियान जारी है और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. स्थानीय लोग भी राहत टीम के साथ बचाव अभियान में जुटे हुए हैं.
CBI Team Attacked in Noida: नोएडा में रिश्वत के मामले की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम पर हमला
No cheating in UP Board Exams: नकल पर योगी आदित्यनाथ सरकार के एक्शन के बाद 6 लाख छात्रों ने छोड़ीं यूपी बोर्ड परीक्षाएं

Tags

Advertisement