बांदा. उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने मृत पति को भरी अदालत से बाहर घसीटकर जमकर पिटाई कर डाली. दरअसल पिटाई खाने वाला शख्स 6 साल पहले मृत घोषित किया जा चुका था जिसके बाद बीते दिन वह अचानक कोर्ट में हाजिर हो गया. इतने सालों के पति को इस तरह वापस लौटा देखकर पत्नी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने कोर्ट परिसर में पति की जोरजार पिटाई कर डाली. हालांकि, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कुछ समय बाद कोर्ट में फिर से पेश कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला बांदा जिले का है. दरअसल फतेहपुर जिले का रहने वाला इब्राहिम नामक शख्स 6 वर्ष पूर्व अपनी बांदा जिले में स्थित जमीन को बेचकर फरार हो गया था. जिसके बाद इब्राहिम की पत्नी ने उससे जमीन खरीदने वालों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में प्रार्थनपत्र देकर मांग करते हुए कहा था उसके पति की हत्या के बाद उसके शव को गायब करने की प्राथमिकीदर्ज की जाए. बीते दिन इसी मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी.
इस मामले में विपक्षियों को अनुमान था कि उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो सकता है जिस वजह से उन्होंने मृत घोषित इब्राहिम को अदालत में हाजिर कर दिया.सुनवाई के दौरान पति को अचानक कोर्ट में देखकर महिला ने अपना आपा खो दिया और कोर्ट में ही उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान कोर्ट में करीब 1 घंटा अफरा-तफरी मची रही. पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह के अनुसार, दोनों पति-पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया और बाद में अपने संरक्षण में दोबारा अदालत में पेश किया. कोर्ट ने इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से सुनवाई करते हुए महिला को प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया.
BSP से निष्कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल
UP: इस बार मथुरा के बरसाना में लट्ठमार होली खेलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
VIDEO : 10 बजे के बाद DJ वाले ने किया गाने बजाने से इनकार तो नशे में धुत मेहमानों ने जमकर पीटा
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…