बांदा की शहजादी को दुबई में 21 सितंबर को फांसी, पिता की गुहार: 'मेरी मासूम को बचा लो!'

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक बेटी, शहजादी, को 21 सितंबर को दुबई में फांसी दी जाएगी। शहजादी को दुबई की अबूधाबी जेल में एक बच्चे की हत्या के आरोप में सजा सुनाई गई है। यह खबर जैसे ही शहजादी के परिवार तक पहुंची, परिवार के लोगों के होश उड़ गए। शहजादी के पिता शब्बीर ने इस मामले में अपनी बेटी की निर्दोषता की बात कहते हुए मदद की गुहार लगाई है।

बेटी का फोन सुनकर रो पड़े पिता

शहजादी के पिता शब्बीर ने बताया कि शनिवार की शाम दुबई की अबूधाबी जेल से उनकी बेटी का फोन आया। फोन उठाते ही शहजादी फफक कर रो पड़ी और अपने पिता से कहा, “पापा, मुझे बचा लो। 20 दिन बाद मुझे फांसी पर चढ़ा देंगे।” शहजादी ने बताया कि जेल के कुछ सिपाही उसके पास आए थे और उसे यह सूचना दी थी कि 21 सितंबर को उसे फांसी दी जाएगी। उसे अपनी सरकार से तीन फोन करने की इजाजत दी गई है, और उसने पहला फोन अपने पिता को किया।

“मेरी बेटी निर्दोष है”

शब्बीर का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग शहजादी को धोखे से दुबई ले गए और वहां उसे बेच दिया। शहजादी ने फोन पर बताया कि उसके साथ दुबई में ऐसे अपराध किए गए, जिन्हें वह शब्दों में बयान नहीं कर सकती। शब्बीर ने इस मामले की रिपोर्ट मटौंध थाने में दर्ज कराई है, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

मानव तस्करी का मामला

शब्बीर का कहना है कि यह मामला मानव तस्करी और धोखाधड़ी का है, लेकिन पुलिस ने अब तक मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी उजेर की जमानत की याचिका 12 जुलाई को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी थी, और आदेश दिया था कि अभियुक्त निचली अदालत में जमानत के लिए जाए। इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। शब्बीर ने कहा कि अगर उनकी बेटी को फांसी होती है, तो इसके लिए यहां की पुलिस जिम्मेदार होगी।

पिता ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

शहजादी के पिता शब्बीर ने सरकार और प्रशासन से अपनी बेटी की जान बचाने के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और वह दुबई के कानून के शिकार हो रही है। शब्बीर ने मीडिया और आम जनता से भी इस मामले में उनका साथ देने की अपील की है, ताकि उनकी बेटी को बचाया जा सके।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस बात से हैरान हैं कि एक निर्दोष लड़की को इतनी बड़ी सजा दी जा रही है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सरकार और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।

 

ये भी पढ़ें: होमवर्क के बहाने 10वीं की छात्रा से 11 लड़कों ने किया गैंगरेप, कहानी सुन उड़े परिवार के होश

ये भी पढ़ें: योगराज सिंह ने फिर उठाए धोनी पर सवाल, कहा- “युवराज का करियर बर्बाद किया”

Tags

Abu Dhabi jailBandaCrimedubaifraudHanged On Deathhindi newshuman traffickinginkhabaruttar pradesh
विज्ञापन