कन्नौज/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस की टीम पर फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना यादव के घर पर बाबा का बुलडोजर चला है. पुलिस-प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर पर तगड़ा एक्शन लेते हुए उसके मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की है. मुन्ना यादव के मकान के अवैध कब्जे वाले हिस्से को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर ने बगैर नक्शा पास कराए मकान बनवाया था. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
बता दें कि 25 दिसंबर की शाम हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव को पकड़ने के लिए पुलिस बिशुनगढ़ क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव गई हुई थी. इस दौरान मुन्ना यादव ने घर के अंदर से ही पुलिस टीम पर गोलियां बरसा दी थीं. इस गोलीबारी में उसका बेटा भी शामिल था. फायरिंग के दौरान सिपाही सचिन राठी को गोली लगी थी, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव ने अपने किलेनुमा घर के बाहर अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा था. जिससे वो बाहर की हलचल पर नजर रखता था. सीसीटीवी कैमरों में देखकर उसने पुलिस टीम पर गोलियां बरसाईं. उसकी फायरिंग में गोली लगने से सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपत्तियों की जांच-पड़ताल की और फिर आज एक्शन लिया गया है.
Kannauj Encounter: घायल सिपाही सचिन ने तोड़ा दम, हिस्ट्रीशीटर ने गोलियों से किया था छलनी
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…