यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े चार अन्य आतंकी गिरफ्तार

लखमऊ: उत्तर प्रदेश में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. यूपी एटीएस की टीम ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े 4 अन्य आतंकियों को अरेस्ट कर लिया है. इनकी पहचान मो. नाजिम, मो. नोमान, राकिब इमाम और नवेद सिद्दीकी के रूप में हुई है. एटीएस ने राकिब इमाम को अलीगढ़ से और बाकी अन्य 3 आतंकियों को संभल से गिरफ्तार किया है।

एटीएस ने क्या कहा?

इस संबंध में एटीएस की तरफ से बताया गया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े है. यह देश में शरीया का कानून लागू करने के लिए अपनी जैसी मानसिकता वाले लोगों को बताकर अपने आतंकी संगठन ISIS से जोड़ने का काम कर रहे थे. इस काम को ऑनलाइन प्लेटफार्म्स जरिए गोपनीय ठिकानों पर आतंकी जिहाद के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर लोगो को ट्रेनिंग देकर तैयार कर रहे थे।

एटीएस की तरफ से यह भी कहा गया कि देश में ये लोग किसी बड़ी घटना को कारित करने का देश विरोधी षड्यंत्र कर रहे थे. ये सभी आरोपी अलीगढ़ के छात्र संगठन SAMU की बैठकों के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए और नए लोगों को उसी की आड़ में ISIS से जोड़ने का काम करते थे।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

UP ATS actionup ats action in isis aligarh moduleup ats arrested 4 terroristsup ats isis actionup newsUP news in Hindiयूपी एटीएस का आईएसआईएस अलीगढ़ मॉड्यूल पर एक्शनयूपी एटीएस का एक्शनयूपी न्यूजयूपी समाचार
विज्ञापन