लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 28 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान योगी (Yogi Adityanath) सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी।
विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा। सत्र के दूसरे दिन राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए अनुपूरक बजट 40 से 50 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है, ताकि चुनाव से पहले तमाम योजनाओं व विकास परियोजनाओं को तेजी से बढ़ाया जा सके। 30 को बजट पारित करवाने के साथ ही सत्र के दौरान कई विधेयकों और अध्यादेशों को भी पास कराया जाएगा। अनुपूरक बजट के लिए 29 को ही सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हो सकती है।
बता दें कि इन दिनों यूपी कैबिनेट के विस्तार की चर्चा भी तेज है। खबरों के अनुसार, आगामी 3 दिसंबर के बाद योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की है। जिसके बाद विस्तार की अटकलें सलगाई जा रही हैं। चर्चा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ कुछ अन्य नेताओं को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…