UP: योगी सरकार ने 28 हजार 760 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया, नई योजनाओं के लिए जारी किए इतने रुपये

लखनऊ। यूपी विधानमंडल शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023- 24 का अनुपूरक बजट पेश किया है। योगी सरकार ने 28,760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें 1946.39 करोड़ रुपये राजस्व खर्च के लिए तथा 9714 करोड़ रुपये पूंजी खर्च के लिए रखे गए। वहीं […]

Advertisement
UP: योगी सरकार ने 28 हजार 760 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया, नई योजनाओं के लिए जारी किए इतने रुपये

Arpit Shukla

  • November 29, 2023 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। यूपी विधानमंडल शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023- 24 का अनुपूरक बजट पेश किया है। योगी सरकार ने 28,760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें 1946.39 करोड़ रुपये राजस्व खर्च के लिए तथा 9714 करोड़ रुपये पूंजी खर्च के लिए रखे गए। वहीं सरकार ने नई योजनाओं के लिए 7421.21 करोड़ रुपये दिए हैं।

अनुपूरक बजट में की गईं ये घोषणाएं:

– विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए योगी सरकार ने 2000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है।
– पीएम मित्र योजना के तहत लखनऊ-हरदोई में पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र एवं परिधान पार्क की स्थापना के लिए 510 करोड़ रुपया दिया जाएगा।
– यूपी डाटा सेंटर नीति के क्रियान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

शिवपाल ने बोला हमला

सत्र में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को सिर्फ धोखा देती है। किसी भी विभाग का बजट का पूरा खर्चा नहीं हुआ तो फिर ऐसे में अनुपूरक बजट जतना को छलावा देने के लिए है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आंकड़ों और अफसरों की फाइलों में सूबे का मौसम गुलाबी है।

Advertisement