Inkhabar logo
Google News
'जो बीमारी बिहार में…', तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना सीएम योगी ने कसा तंज

'जो बीमारी बिहार में…', तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना सीएम योगी ने कसा तंज

लखनऊ। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शायराना अंदाज में नेता विरोधी दल पर तंज कसा। सदन में अनुपूरक बजट पर बोलते हुए सीएम योगी ने बिहार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नेता विरोधी दल लीक से हटकर बोलने के आदी हो चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि यह बीमारी केवल यहां पर देखने को नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि जो बीमारी बिहार में देखने को मिल रही है, वही बीमारी यहां पर भी देखने को मिल रही है।

सीएम योगी बन गए शायर

सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष पर शायराना अंदाज में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बड़ा हसीन है उनकी जुबां का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं। जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीब़ के मारों की बात करते हैं। मुख्यमंत्री के इस शायराना अंदाज में तंज पर सदन ठहाकों से गूंज उठा। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन कई मामलों पर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने नारी वंदन का जिक्र कर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल पूछे।

बिहार का किया जिक्र

इस दौरान अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना पर भी बात रखी। अखिलेश ने दो टूक कहा कि एक समय आएगा जब भाजपा के लोग भी जातीय जनगणना की मांग करेंगे। सीएम योगी के संबोधन में बिहार का जिक्र तेजस्वी यादव के सवाल का जवाब था। बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम बाबा योगी आदित्यनाथ लोगों से घंटी बजवाते हैं और नौकरी नहीं मिलने पर लोगों को बिहार आना पड़ रहा है।

Tags

akhilesh yadavAssembly Session 2023up assembly sessionUP Assembly Winter Session 2023up newsUP Vidhan Sabha Winter Session 2023UP Vidhan Sabha Winter Session HighlightsYogi Adityanathअखिलेश यादवउत्तर प्रदेश की खबरउत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्रयूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्रयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का हाइलाइट्सयोगी आदित्यनाथविधानसभा सत्र 2023
विज्ञापन