Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रयागराज: यूपी के महाधिवक्ता कार्यालय में लगी भीषण आग, कई फाइलें जलकर राख

प्रयागराज: यूपी के महाधिवक्ता कार्यालय में लगी भीषण आग, कई फाइलें जलकर राख

प्रयागराज, प्रयागराज स्थित यूपी के महाधिवक्ता के कार्यालय में रविवार सुबह भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई और उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की. कई घंटे की मशक्कत के बावजूद फायर ब्रिगेड कर्मी वहां रखी महत्वपूर्ण फाइलों को […]

Advertisement
प्रयागराज: यूपी के महाधिवक्ता कार्यालय में लगी भीषण आग, कई फाइलें जलकर राख
  • July 17, 2022 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज, प्रयागराज स्थित यूपी के महाधिवक्ता के कार्यालय में रविवार सुबह भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई और उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की. कई घंटे की मशक्कत के बावजूद फायर ब्रिगेड कर्मी वहां रखी महत्वपूर्ण फाइलों को जलने से नहीं बचा नहीं पाए. विशेष सचिव न्याय राधे मोहन श्रीवास्तव ने महाधिवक्ता कार्यालय में आग लगने की जानकारी दी थी, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

फाइलें जलकर राख

ऐसा बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग महाधिवक्ता कार्यालय की आठवीं मंजिल में लगी. जिसके बाद आग छठीं, सातवीं और नवीं मंजिल तक फैल गई. इस बिल्डिंग में रखे तमाम अहम दस्तावेज जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं, बिल्डिंग में कंटेम्ट सेक्शन, क्रिमिनल अपील सेक्शन, क्रिमिनल रिवीजन, बेल सेक्शन और सिविल सेक्शन की फाइलें रखी हुई थीं, जो फाइलें जलकर पूरी तरह खाक हो गई हैं. मौके पर एडीजी प्रेम प्रकाश, डीआईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, डीएम संजय खत्री, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह और एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल के साथ ही सीएफओ डॉक्टर राजीव कुमार पांडेय मौजूद हैं, बताया जा रहा है कि इस आग को बुझाने में कई फायरकर्मी भी घायल हो गए हैं.

आग बुझाने के दौरान कई फायर कर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आग की लपटें अभी भी रह-रह कर निकल रही हैं, आठवीं मंजिल पर आग लगे होने के चलते आग बुझाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

 

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement