Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में मौत के 5 घंटे बाद जिंदा हुआ शख्स, कहा- गलती से उठा ले गए यमराज

यूपी में मौत के 5 घंटे बाद जिंदा हुआ शख्स, कहा- गलती से उठा ले गए यमराज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शख्स मरने के 5 घंटे के बाद जिंदा हो गया. अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे लोगों को पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जब शख्स ने सभी लोगों को नाम से पुकारो तो घर में खुशियों की लहर दौड़ गई.

Advertisement
up aligarh dead man alive
  • April 24, 2018 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां एक शख्स मरने के 5 घंटे के बाद जिंदा हो गया. वहीं अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे उसके परिजन खुश तो हुए लेकिन ऐसा मामला देखकर हैरान भी रह गए. पहले तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ जिसके बाद उस शख्स ने सभी लोगों के नाम पुकारना शुरू किया तो भरोसा हुआ. शख्स ने बताया कि अभी उसकी मौत का समय नहीं था और मौत के देवता उसे गलती से ले गए. जिसके बाद उसे वापस भेज दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला अलीगढ़ जिले से 40 किलोमीटर दूर किरथल गांव का है. यहां रहने वाले 53 वर्षीय रामकिशोर सिंह उर्फ भूरा सिंह का निधन हो गया था. रामकिशोर की मौत से परिजनों समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था. गांव के लोग और रिस्तेदार रामकिशोर के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ही रहे थे कि मृत्यु के 5 घंटे बाद वह जिंदा हो गया. रामकिशोर को जिंदा देखकर पहले तो किसी को भरोसा नहीं हुआ लेकिन जब उसने लोगों को नाम से पुकारा तो लोगों में खुशियों की लहर दौड़ गई.

राम किशोर ने जिंदा होने के बाद बताया कि ‘चिंता मत करो’ कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. गलती से उसे ले गए थे जिसके बाद उसे वापस भेज दिया गया. इसके साथ ही रामकिशोर ने बताया कि ज्यादा कुछ को उन्हें याद नहीं लेकिन बस इतना याद है कि कुछ दाढ़ी वाले महात्मा सबसे बड़ी दाढ़ी वाले महात्मा को अपना-अपना पक्ष बता रहे हैं. इसी दौरान बड़े महात्मा ने दूसरों इसे क्यों ले आए, अभी समय है. जिसके बाद उसे वापस भेज दिया गया.

12 साल के लड़के का मां से हुआ झगड़ा तो क्रेडिट कार्ड चुराकर सिडनी से पहुंच गया बाली, ऐसे पकड़ा गया

हिन्दू- मुसलमान के नाम पर सपना चौधरी को ट्विटर पर मिली धमकी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

 

Tags

Advertisement