September 8, 2024
  • होम
  • Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में सांस लेना मुश्किल, AQI पहुंचा 450 के पार

Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में सांस लेना मुश्किल, AQI पहुंचा 450 के पार

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 8, 2023, 10:47 am IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्दी और आसपास के इलाकों में पराली जलाने के कारण हवा बेहद प्रदूषित हो रही है। पंजाब और हरियाणा में किसान पराली जला रहे हैं, जिसका असर दिल्ली (Delhi) और उससे सटे यूपी के जिलो में खासतौर से देखने को मिल रहा है। चारों तरफ धूल और धुंध की एक चादर सी छाई है, जिसकी वजह से लोगों का दम घुटना शुरू हो गया है। हालात ऐसे हैं कि हवा में प्रदूषण की हालत को देखते हुए स्कूलों को बंद करना पड़ा है।

नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर

बुधवार को भी नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में हवा का गुणवत्ता स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। आज सबसे अधिक एक्यूआई ग्रेटर नोएडा में दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में एक्यूआई 475 है तो वहीं नॉलेज पार्क-4 का एक्यूआई 472 दर्ज किया गया जो हवा की गुणवत्ता के हिसाब से बेहद गंभीर माना जाता है।

प्रदूषण की वजह से स्कूल बंद

गाजियाबाद के लोनी इलाके में भी हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में है, जहां एक्यूआई 440 रहा और नोएडा सेक्टर 62 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 411 तक दर्ज किया गया। जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। हवा में बढ़ते प्रदूषण के चलते गाजियाबाद के डीएम ने प्री स्कूल से कक्षा 9 तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया कि केवल ऑनलाइन पढ़ाई होगी। वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 10 नवंबर तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन