आगरा. यूपी में समाजवादी पार्टी द्वारा बनाए गए लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन नीचे धसकने से एक तेज गति से आ रही एसययूवी कार गड्ढे में गिर गई. हालांकि गिरने के बाद कार गड्ढे के बीचो-बीच फंस गई जिस वजह से कार में मौजूद लोगों की जान बच गई. कार में 4 लोग सवार थे जो मुबंई से कन्नौज जा रहे थे. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिस ने मिलकर गड्ढे में फंसी गाड़ी से सभी लोगों को बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के डौकी क्षेत्र की वाजिदपुर पुलिया पर हुआ. दरअसल मुबंई से कार खरीदकर ये लोग कन्नौज लौट रहे थे. कार सवार लोगों को रास्ते का अंदाजा नहीं था जिस वजह से उन्होंने जीपीएस खोला हुआ था. नेटवर्क प्रोबल्म की वजह से उनका जीपीएस लोस्ट हो गया और गलती से उन्होंने कार सर्विस लेन पर पहुंचा दी. सर्विस लेन पर जैसे ही कार ने तेज स्पीड पकड़ी अचानक कार एक 50 फुट गहरे गड्ढे में गिर गई.
गनीमत रही कि कार पूरी तरह नीचे न गिरकर गड्ढे के बीच में फंस गई. मौके से गुजर रहे स्थानीय लोग दुर्घटना देखकर वहां मौजूद हो गए. पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर कार में फंसे सभी को बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अगर कार जरा सी टेढ़ी हो जाती तो किसी की भी जान बचना बेहद मुश्किल हो जाता. बता दें कि इस एक्प्रेवे का निर्माण अखिलेश यादव सरकार ने कराया था. इस एक्सप्रेसवे को रिकॉर्ड 22 महीने के समय में बनाया गया था. इस एक्सप्रेसवे को जांचने के लिए इस पर एक बार लड़ाकू विमान भी उतारा जा चुका है.
Delhi-Meerut Expressway: पीएम मोदी ने किया दिल्ली-एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, प्रोजेक्ट की 12 खास बातें
पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद चीन…
नई दिल्ली: मुस्लिम धर्म में सूअर का मांस खाना हराम माना जाता है। यह धारणा…
नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ…
नई दिल्ली: अगर आप टीवी और डांस रियलिटी शो के शौकीन है तो आप इस…
पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…