Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: बांदा सड़क हादसे में 7 की मौत, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार कार

UP: बांदा सड़क हादसे में 7 की मौत, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार कार

बांदा: शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बांदा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि ये हादसा कार की तेज रफ़्तार की वजह से हुआ जिमें अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी […]

Advertisement
Demo Pic
  • June 30, 2023 6:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बांदा: शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बांदा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि ये हादसा कार की तेज रफ़्तार की वजह से हुआ जिमें अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. इस कार में कुल 8 लोग सवार थे जो ट्रक से जा टकराई. इनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य 3 को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी के 2 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज नज़दीकी सरकारी अस्पताल में करवाया जा रहा है.

शुक्रवार की सुबह बांदा में हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना की पुष्टि बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने की है. आशंका जताई जा रही है कि हादसा तेज रफ़्तार में गाड़ी भगाने के कारण हुआ है.

बढ़ी मरने वालों की संख्या

बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है. जानकारी के अनुसार ये हादसा तेज रफ़्तार के कारण हुआ जहां सड़क पर खड़े ट्रक से एक तेज़ रफ़्तार कार जाकर टकराई। अस्पताल ले जाने पर दो लोगों की मौत हो गई है जहां पहले ही हादसे में पांच लोगों ने मौके पर जान गवाई थी. अब बांदा सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है जहां एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. हादसे को लेकर DM दुर्गा शक्ति नागपाल भी अस्पताल पहुंची हैं जहां उन्होंने इलाज करवा रहे घायल व्यक्ति का हाल जाना है.

Advertisement