Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तमिलनाडु के सरकारी अस्पताल में लापरवाही की हद, डॉक्टर की जगह कर्मचारी ने लगाए महिला को टांके

तमिलनाडु के सरकारी अस्पताल में लापरवाही की हद, डॉक्टर की जगह कर्मचारी ने लगाए महिला को टांके

तमिलनाडु के एक सरकारी अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. एक्सीडेंट में घायल हुई एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया तो उसे डॉक्टरों के बजाय अप्रशिक्षित कर्मचारी ने टांके लगाए.

Advertisement
worker sutures woman
  • August 31, 2018 11:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

डिंडीगुल. तमिलनाडु के एक सरकार अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल के एक कर्मचारी ने घायल महिला के चेहरे पर बगैर किसी सुरक्षा के टांके लगाए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कर्मचारी बगैर दस्ताने पहने ही महिला की नाक के पास टांके लगा रहा है. कर्मचारी इसके लिए प्रशिक्षित भी नहीं है लेकिन वह घायल महिला की चोटों का उपचार करता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

40 सेकेंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बगैर ग्लब्स के एक कर्मचारी नाक के पास टांके लगा रहा है. इस दौरान महिला दर्द से बिलबिला रही है. डिंडीगुल में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मलाथी ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं इस मामले की जांच कर रहा हूं. जांच के बाद ही कोई तस्वीर क्लियर हो पाएगी. वीडियो में नजर आ रहा शख्स स्वास्थ्य कार्यकर्ता बताया जा रहा है जो कि उपचार के लिए प्रशिक्षित नहीं है.

एक न्यूज पोर्टल ने इसका वीडियो अपलोड किया है. पोर्टल ने दावा किया है कि यह वीडियो एक व्हिसिलव्लोअर द्वारा फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की जांच बिठा दी गई है. महिला का गुरूवार को कोडैकनल से लौटते वक्त एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद महिला को डिंडीगुल स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जो कि चेन्नई से करीब 430 किमी दूर है.

सरकारी अस्पतालों में इस तरह की लापरवाही के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. मई में गुजरात के एक अस्पताल में स्वीपर ने मरीज को टांके लगाए थे जबकि, डॉक्टर और नर्स भी वहां मौजूद थे. इसका वीडियो मरीज के एक रिश्तेदार ने फिल्माया था जो कि ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था. मामला सामने आने के बाद स्वीपर को चेतावनी देकर छोड़ दिया था. यूपी व अन्य राज्यों में भी इस तरह की लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं. 

हत्या के शक में निवस्त्र कर महिला की पिटाई के आरोप में 360 लोगों के खिलाफ FIR, 15 गिरफ्तार

अलवर मॉब लिंचिंग केस: घायल अकबर खान को घंटों घुमाती रही पुलिस, जल्दी इलाज मिलता तो बच जाती जान

Tags

Advertisement