लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर एक रोड हादसा हुआ है, यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई, इसमें छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 20 लोग सवार थे.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हाईवे पर उस वक्त चीख पुकार मची जब ट्रक और बस में आमने सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ चीख पुकार मच गई. वहीं इस बात की जानकारी पर पहुंची पुलिस और यूपी कर्मियों ने तेज़ी से रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को बस से बाहर निकाला गया. इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए और 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायात से घायलों और मृतकों का रेस्क्यू किया. जिसके बाद 12 से ज़्यादा लोगों को अस्पताल भेजा गया. यह हादसा उन्नाव के सफीपुर कोतवाली के जमल्दीपुर गांव में हुआ है. इस हादसे से आसपास के पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जैसे ही हल्ला हुआ तो मौक़े पर गांव के लोग पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 4 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं, जबकि 12 लोग घायल हैं.
यह भी पढ़े-
PM Modi Speech: कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद किया, पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…