Unnao Rape Murder Case: उत्तर प्रदेश, Unnao Rape Murder Case: उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला एक बार फिर सुर्खियों में घिरा हुआ, जिले में दलित लड़की के अपहरण और हत्या (Unnao Girl Rape Murder Case) के सनसनीखेज मामले में पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस मामले में सपा […]
उत्तर प्रदेश, Unnao Rape Murder Case: उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला एक बार फिर सुर्खियों में घिरा हुआ, जिले में दलित लड़की के अपहरण और हत्या (Unnao Girl Rape Murder Case) के सनसनीखेज मामले में पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस मामले में सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह के पुत्र राजौल सिंह पर आरोप लगा है.
बीते दिनों किशोरी का शव फतेह बहादुर के दिव्यानंद आश्रम के पास प्लाट में बरामद किया गया था. वहीं, मामले में यूपी पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल उठे हैं. मामला बढ़ता देख एक इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड कर दिया गया है. उधर, मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. शव बरामद होने के बाद भी पीड़िता का परिवार उसका अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़ा है, उनका कहना है कि जब तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
उन्नाव में पीड़िता की मां इंसाफ के लिए कई दिनों से दर-दर भटकती रही. कांशीराम में रहने वाली दलित महिला रीता की बेटी पूजा पिछले दिसंबर महीने से ही लापता है. इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी. पीड़िता की मां ने समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री और सहकारी विभाग के चेयरमैन रहे स्व. फतेहबहादुर के बेटे राजू सिंह पर लड़की के अपहरण करने का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. परेशान मां लगातार अफसरों के चौखट पर न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन फिर भी किसी ने उसकी नहीं सुनी. हारकर 24 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के गाड़ी के आगे पीड़िता की मां न्याय की गुहार लगाते हुए कूद गई थी.