नई दिल्ली. उन्नाव रेप केस पीड़िता के ट्रक से एक्सीडेंट के बाद मुख्य आरोपी और योगी आदित्यनाथ सरकार में विधायक कुलदीप सिंग सेंगर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसपर अदालत ने कुलदीप सिंह, शशि सिंह समेत सभी आरोपियों के नाम पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर 5 अगस्त दोपहर 12 बजे पेश होने का आदेश जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने कुछ आरोपियों को 6 अगस्त के दिन पेशी के लिए बुलाया है. दूसरी ओर सीबीआई की चार अफसरों की टीम मामले की तह तक जांच करते हुए आरोपी विधायक से पूछताछ के लिए सीतापुर जेल पहुंची.
सीतापुर जेल में विधायक कुलदीप सेंगर से मुलाकात से पहले सीबीआई ने फॉरेंसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान सीबीआई के साथ एसओजी और सर्विलांस की टीम भी मौजूद रही. सीबीआई टीम मामले की अच्छी तरह जांच के लिए रिक्रिएशन का सहारा भी ले रही है.वहीं विधायक सेंगर से जेल में मिलने से पहले सीबीआई की टीम ने पीड़िता के परिजनों से भी बयान लिए हैं.
वहीं शुक्रवार को भाजपा से निलंबित आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के नाम तीन हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए. पीड़ित पक्ष की मांग के बाद पिछले 15 महीनों से लाइसेंस रद्द होने की कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के कोर्ट में चल रही थी. बीते दिनों हुए पीड़िता के एक्सीडेंट के बाद मामला फिर गर्मा गया और आरोपी विधायक के हथियारों की चर्चा ने जोर पकड़ा. जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार पांडेय ने विधायक सेंगर के नाम सिंगर बैरल बंदूक, एक राइफल और एक रिवॉलवर का लाइसेंस रद्द कर दिया.
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…