पन्नाः मध्य प्रदेश के पन्ना में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस को ही बंधक बना लिया. इतना ही नहीं, बदमाशों ने पुलिस वालों की वर्दी उतरवाकर खुद पहन ली और उनके डायल 100 वाहन से एक 18 वर्षीय लड़की को किडनैप कर लिया. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस ने अपनी डायल 100 गाड़ी बरामद कर ली है. बदमाशों और लड़की की तलाश में पुलिस की कई टीम जिले में दबिश दे रही हैं.
घटना पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार रात करीब 11 बजे अमानगंज थाना स्थित डायल 100 पुलिसकर्मियों के पास एक फोन आया कि टाईं गांव में एक शराबी उत्पात मचा रहा है. डायल 100 टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने हथियारों के बल पर सभी पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. बदमाशों ने पुलिस वालों की वर्दियां उतरवाईं और खुद पहन लीं और डायल 100 लेकर वहां से फरार हो गए.
खाकी वर्दी पहने बदमाश बमुरहा गांव पहुंचे और पीड़िता, उसके पिता और चाचा को थाने ले जाने के बहाने किडनैप कर लिया. रास्ते में बदमाशों ने पीड़िता के पिता और चाचा को डरा-धमकाकर उतार दिया और पीड़िता को अपने साथ लेकर वहां से निकल गए. इसके बाद वह टाईं गांव पहुंचे डायल 100 वहीं छोड़ अपनी जीप लेकर फरार हो गए. जाते-जाते बदमाशों ने पुलिस की वर्दी वहीं फेंक दीं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीम बदमाशों की तलाश में जुट गईं. लड़की के पिता और चाचा के बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों के स्केच तैयार किए गए हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस वारदात में हिस्ट्रीशीटर देवराज सिंह का हाथ होने का शक जाहिर किया जा रहा है. पन्ना के एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि पन्ना पुलिस सभी सीमाओं से लगे गांवों और शहरों में बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है. उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही पीड़िता को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया जाएगा.
दिल्लीः 20 साल की लड़की से पांच लड़कों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…