भोपाल, मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, पिछले 24 घंटो में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई और बारिश आते ही एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में सड़कों की पोल खुल गई है, बीते दिन प्रदेश में इतनी बारिश हुई कि बारिश के चलते अनूपपुर जिले की सड़कों के गड्ढों में पानी जमा हो गया, जिसके बाद युवाओं ने उसे अपना ‘स्विमिंग पूल’ बनाते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने गाना बजाकर गड्ढों में भरे पानी में नाचना शुरू कर दिया, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर का है, यहां लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने का एक अनोखा तरीका ईजाद किया है. स्थानीय लोगों ने गहरे गड्ढों में भरे बारिश के पानी को स्वीमिंग पूल का रूप दिया और उसी में डांस शुरू कर दिया. यहां के लोग कई सालों से गड्ढों की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं, इससे पहले लोग गड्ढे में मछली पालन से लेकर धान की रोपाई भी कर चुके हैं.
गद्दे की समस्या पर स्थानीय निवासियों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से सैकड़ों बार विरोध प्रदर्शन तथा चक्काजाम किए जाने के बाद नगर पालिका ने सड़क निर्माण का टेंडर निकाला था, लेकिन टेंडर निकालने के बाद भी अब तक इस दिशा में काम शुरू नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका में शिकायत दर्ज की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए अब हम इस गड्ढे को स्विमिंग पूल बनाकर अपना विरोध दर्शा रहे हैं.
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर तंज कस्ते हुए ट्वीट भी किया है, जीतू पटवारी ने लिखा, ‘यदि फिल्टर करके निकालेंगे तो सड़क के गड्ढे से चुल्लू भर साफ पानी तो निकल ही जाएगा! आपके 18 साल के अनुभव पर इससे तीखा तंज नहीं हो सकता! अंधेरनगरी मामाराजा।’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…