Inkhabar logo
Google News
हिमाचल के इस गांव की अनोखी पहल, शादी में शराब नहीं परोसने वाले परिवार को मिलेगा सम्मान

हिमाचल के इस गांव की अनोखी पहल, शादी में शराब नहीं परोसने वाले परिवार को मिलेगा सम्मान

नई दिल्ली: जन कल्याण कामों के लिए हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की लंबलू पंचायत काफी मशहूर है। पंचायत के लोगों ने पहले ही शराब और धूम्रपान का सेवन करने वाले लोगों को दंडित करने का फैसला लिया था। इस बारे में गांव के मुखिया चौहान का कहना है कि पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए लंबलू ग्राम में इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में लंबलू ग्राम पंचायत अपनी लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है।

इन लोगों को मिलेगा सम्मान

अपनी लड़ाई जारी रखते हुए पंचायत ने उन परिवारों को सम्मानित करने का फैसला किया है, जिन्होंने शादी समारोह में शराब और अन्य नशीले पदार्थ परोसने से परहेज किया है। गांव के मुखिया करतार सिंह चौहान ने इस फैसले की घोषणा पंचायत की बैठक में की। करतार सिंह चौहान ने कहा कि इस अभियान में गांव के जो परिवार सहयोग कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। करतार सिंह चौहान ने आगे कहा कि हम उन परिवारों को आने वाले दिनों में सम्मानित करेंगे जो इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। खास कर महिलाओं को इसके लिए सम्मानित किया जाएगा जो विवाह समारोह में नशीले पदार्थ नहीं परोसते हैं।

लोगों को थी समस्या

2025-26 की कार्ययोजना पर पंचायत की बैठक में चर्चा की गई। गांव के लोगों ने चर्चा के दौरान कई अन्य प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात और अपने विचार खुलकर सामने रखी। वहीं लोगों ने बैठक में जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से संबंधित समस्याएं उठाईं। इस दौरान पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए प्रस्ताव भी बैठक में पारित किया गया। लोगों ने पंचायत की बैठक में पेड़ों की कटाई को रोकने का समर्थन किया। इस मामले में पंचायत के मुखिया ने कहा कि जो पैसा इसको रोकने के लिए खर्च होगा उसका भुगतान पंचायत की अनुमति से ही किया जाएगा।

Also Read…

मोदी से तो पूरी दुनिया प्यार करती है…राष्ट्रपति बनते ही PM की तारीफ करने लगे ट्रंप  

राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को लेकर विवाद, CBI ने शुरू की जांच

Tags

consuming alcoholfight against alcoholHimachalLamblu PanchayatSmokingunique initiative
विज्ञापन