दिल्लीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पीछा करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. इस मामले में अब 15 अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी. अदालत की ओर से चारों आरोपियों को समन जारी कर दिया गया है. बता दें कि पिछले साल दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के चार छात्रों ने स्मृति ईरानी का पीछा किया था.
मिली जानकारी के अनुसार, डीयू के चार छात्रों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कार का उस समय पीछा किया था जब वह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अपने चाणक्यपुरी स्थित घर लौट रही थीं. स्मृति ईरानी की शिकायत पर पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. चारों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि शराब के नशे में उन्होंने कार का पीछा किया था.
एक युवक ने माफी मांगते हुए स्मृति ईरानी को पत्र लिखा. आरोपी युवक ने कहा कि वह लोग इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रहे थे. उन्हें नहीं पता था कि कार में कौन बैठा है. हमने उनसे मौके पर ही माफी मांग ली थी. हमारी मंशा किसी को भी परेशान करने की नहीं थी. हमारी इस गलती की वजह से हमारी जिंदगी न बर्बाद हो. बता दें कि चारों आरोपी डीयू से संबद्ध रामलाल कॉलेज के छात्र हैं. पुलिस ने अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. 15 अक्टूबर से मामले की सुनवाई होगी.
BJP अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…