Inkhabar logo
Google News
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गोपाल जोशी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गोपाल जोशी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

मुंबई: बेंगलुरू पुलिस ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गोपाल जोशी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व विधायक देवानंद चौहान की पत्नी सुनीता चौहान की शिकायत पर की गई, जिसमें गोपाल जोशी पर धोखाधड़ी और एससी/एसटी एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं।

सुनीता चौहान का आरोप है कि गोपाल जोशी ने उनसे दो करोड़ रुपये लेकर उनके पति को चुनावी टिकट दिलाने का वादा किया था। हालांकि, न तो टिकट मिला और न ही पैसा वापस किया गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोपाल जोशी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रह्लाद जोशी : भाई से पिछले 30 सालों से कोई संबंध नहीं

जब गोपाल जोशी पर एफआईआर दर्ज होने की खबरें सामने आईं, तो केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि उनका अपने भाई से पिछले 30 सालों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अदालत में हलफनामा भी दायर किया था और सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि उनका कोई भी रिश्तेदार या भाई किसी वित्तीय लेन-देन में शामिल हो, तो वह उसमें शामिल नहीं होगा।

क्या है मामला?

18 अक्टूबर को बेंगलुरू के बसवेश्वरनगर पुलिस स्टेशन में गोपाल जोशी और विजयलक्ष्मी जोशी नाम की महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता सुनीता चौहान ने आरोप लगाया कि गोपाल ने उनसे वादा किया था कि वह उनके पति को मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का टिकट दिलाएंगे। इसके बाद उन्होंने गोपाल के कहने पर विजयलक्ष्मी के घर पर 25 लाख रुपये दिए। वहीं विजयलक्ष्मी को प्रह्लाद जोशी की बहन के रूप में पेश किया गया था। इस पर प्रह्लाद जोशी ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी कोई बहन नहीं है और वे चार भाई थे, जिनमें से एक की 1984 में मृत्यु हो गई थी।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल वाले प्रस्ताव पर LG ने दी मंजूरी, PM से होगी सलाह मशवरा

Tags

fraudGopal JoshiinkhabarKohlapurKohlapur Newsmaharashtraprahlad joshiPrahlad Joshi Brother ArrestedPrahlad Joshi NewsUnion Ministerunion minister prahlad joshi
विज्ञापन