पटना। बिहार में आज जुमे के दिन माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारा लगाए गए है। इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने सीएम नीतीश को घेरा केंद्रीय मंत्री गिरिजार सिंह ने बिहार की नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि, राज्य […]
पटना। बिहार में आज जुमे के दिन माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारा लगाए गए है। इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिजार सिंह ने बिहार की नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि, राज्य में अतीक वालों की सरकार है, अगर हिम्मत है तो उत्तर प्रदेश में इस तरह का नारा लगाकर दिखाओ।
बता दें कि आज राजधानी पटना में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद में माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाए गए। मुस्लिम समुदाय द्वारा ये नारे यूपी के योगी सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरअफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, माफिया के हत्याकांड के बाद आज पहला जुमा पड़ा है। अब इसी सिलसिले में राजधानी पटना से खबर आई है कि यहां पर नमाज के बाद माफिया के समर्थन में नारेबाजी हुई है।
राजधानी पटना में जुमे की नमाज के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई है। नमाज के बाद कई लोग अतीक के समर्थन में नारे लगाए और उसको शहीद बताया। नारेबाजी लगा रहे कई लोग अतीक अहमद को हीरो बताया। जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था हो बेहद सख्त कर दिया गया है।