Delhi: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम केजरीवाल को दिया जवाब, कहा- खो बैठे हैं अपना संतुलन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार में लंबे समय से चल रहे विवाद को लेकर फैसला सुनाया था, जिसके अंतर्गत दिल्ली में ट्रांसफर और पोस्टिंग की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के […]

Advertisement
Delhi: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम केजरीवाल को दिया जवाब, कहा- खो बैठे हैं अपना संतुलन

SAURABH CHATURVEDI

  • May 20, 2023 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार में लंबे समय से चल रहे विवाद को लेकर फैसला सुनाया था, जिसके अंतर्गत दिल्ली में ट्रांसफर और पोस्टिंग की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के पास आई थी. लेकिन अब इस फैसले पर अध्यादेश जारी हो चुका है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार की आलोचना की है, वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनको जवाब दिया है.

संस्कारहीन हो गए हैं आप पार्टी के लोग

भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि, ‘उनके अनेक विश्वसनिय सहयोगी जो मंत्री थे, सभी जेल में हैं. इसलिए बौखलाहट में ऐसे फ़िजूल के बयान दिए जा रहे हैं. वो (आप) अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इसलिए जो सामाजिक सौजन्य रखना चाहिए वे नहीं रख पा रहे हैं. आप पार्टी के लोग संस्कारहीन हो चुके हैं. उनकी बुद्धी भ्रष्ट हो चुकी है.’

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये कहा

केंद्र द्वारा अध्यादेश जारी करने पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, ‘केंद्र की बीजेपी सरकार ने पहले ही सोच लिया था, कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हम अध्यादेश लाकर पलट देंगे. केंद्र और राज्य सरकार बस कोर्ट के बंद होने का इंतजार रहे थे, इन्होंने पहले अध्यादेश क्यों नहीं लाया. अध्यादेश लाने का ये फैसला पूरी तरीके से गैरकानूनी और जनतंत्र के खिलाफ है.’ केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘हम बहुत ही छोटे लोग हैं, केंद्र की भाजपा सरकार अब सुप्रीम कोर्ट को चैलेंज कर रही है कि तुम जो मन करे आदेश दे दो, हम उसको बदल देंगे. दिल्ली में हमारी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है, लेकिन इसके बावजूद केंद्र हमको रोकने का काम करती है.’

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement