नई दिल्ली. इन दिनों केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड ( Union Minister Bhagwat Karad ) सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. बीते दिनों करद दिल्ली से मुंबई की यात्रा कर रहे थे, जिस दौरान फ्लाइट में एक यात्री की तबियत बिगड़ गई. ऐसे में, कराड ने फौरन ही उसका चिकित्सीय इलाज करते हुए उसकी मदद की.
मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड इंडिगो की फ्लाइट 6E-171 से दिल्ली से मुंबई जा रहे थे, इस दौरान एक यात्री ने बेचैनी होने की शिकायत की. जिसपर क्रू ने उसकी मदद करने की कोशिश की लेकिन फिर भी उसे कोई भी आराम नहीं मिला. केबिन क्रू ने तुरंत फ्लाइट में किसी डॉक्टर को बुलाया, लेकिन इससे पहले डॉक्टर भागवत कराड अपनी सीट से उठे और यात्री की मदद के लिए पहुंच गए थे. जब फ्लाइट सुबह लगभग 3:20 बजे मुंबई में उतरी तो यात्री को आगे इलाज के लिए ले जाया गया.
कराड के इस सराहनीय कार्य की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हो रही है. यहाँ तक की, इंडिगो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी कराड की तारीफ़ की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘साथी यात्री की मदद करने के लिए डॉक्टर भागवत कराड का स्वैच्छिक समर्थन प्रेरणादायक है.’
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…