रानीगंजः केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के रानीगंज में रामनवमी और उसके अगले दिन हुई हिंसा के पीछे अल्पसंख्यक समुदाय का हाथ बताया. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि रानीगंज में अल्पसंख्यक समुदाय के गुंडों ने हिंसा फैलाई. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी सरकार गंदी राजनीति कर रही है. सोमवार को सुप्रियो ने घटना में घायल हुए कुछ लोगों की तस्वीरें और वीडियो भी ट्वीट किए.
हिंसा पर नाराजगी जाहिर करते हुए बाबुल सुप्रियो ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे निर्वाचन क्षेत्र आसनसोल के रानीगंज में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा बेहद ही खराब स्थिति कर दी गई है. यहां अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों गुंडों ने हिंदुओं को उनके घरों से निकालकर बेरहमी से मारा. उन्होंने दुकानें जलाईं और तलवार-चाकू से हमला करके लोगों को घायल कर दिया. हिंसा में डीसीपी अरिंदम दत्ता बुरी तरह जख्मी हो गए. उनका एक हाथ लगभग खराब हो गया है.’
सुप्रियो ने आगे लिखा, ‘अल्पसंख्यक समुदाय के गुंडे आए और उन्होंने मारपीट की. उन्हें आसानी से जाने दिया गया. देश जानना चाहता है कि ममता बनर्जी की सरकार राज्य में कैसे तुष्टीकरण की गंदी राजनीति कर रही है.’ बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने इस मामले में पुलिस पर पूरी तरह निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया. आरोप है कि हिंसा के दौरान पुलिस घटनास्थल से दूर रही. स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने वक्त रहते पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही मौके पर पहुंची.
क्या हुआ था रामनवमी के दिन?
25 मार्च को रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक झड़प होने की खबरें आई थीं. सोमवार को भी आसनसोल के रानीगंज में भी दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हुआ. गुस्साए लोगों ने दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया. हिंसा के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. डीसीपी दत्ता भी इसी हिंसा चोटिल हुए थे. अराजक तत्वों ने मुर्शिदाबाद समेत कई इलाकों में सोमवार को हिंसा फैलाने की काफी कोशिश की थी.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…