September 30, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Tripura Election: त्रिपुरा में आज दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह
Tripura Election: त्रिपुरा में आज दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

Tripura Election: त्रिपुरा में आज दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

  • Google News

अगरतला। 60 सदस्यीय विधानसभा वाले त्रिपुरा राज्य में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार यानी आज रोड शो करने वाले हैं। इससे एक दिन पहले पीएम मोदी ने इस चुनावी राज्य में रोड शो किया था।

शाह राजधानी अगरतला में करेंगे रोड शो

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सूबे में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। शाह सिपाहीजाला जिले के बिश्रामगंज में एक रैली को संबोधित करने के बाद राजधानी अगरतला में एक रोड शो करेंगे।

11 फरवरी को पीएम मोदी ने किया था दौरा

बता दें कि एक दिन पहले पीएम मोदी त्रिपुरा दौरे पर थे। उन्होंने धलाई और राधाकिशोरपुर में दो जनसभाओं को संबोधित किया था। रैली के बाद पीएम मोदी ने गोमती में रोड शो किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया था।

जेपी नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र

त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है। ऐसे में सूबे में सभी राजनैतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। आज यहां पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने जा रहे हैं। वहीं संकल्प पत्र जारी करने से पहले उन्होंने यहां पर प्रसिद्ध माता त्रिपुरा सुंदरी के दरबार में दर्शन करने पहुंचे।

55 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी

गौरतलब है कि 60 सदस्यीय विधानसभा सीट वाले त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होना है। इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सूबे में 55 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। वहीं पांच सीटों पर सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा यानी आईपीएफटी के लिए छोड़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में यानी 2018 में बीजेपी ने यहां पर 36 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आईपीएफटी को 8 सीटों पर जीत मिली थी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन