Union Budget 2018 India: इससे पहले यह परंपरा चली आ रही थी कि वित्त मंत्री अंग्रेजी में बजट भाषण पढ़ते हैं। अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले जेटली ने इस परंपरा को तोड़ा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को आम बजट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ा। इससे पहले यह परंपरा चली आ रही थी कि वित्त मंत्री अंग्रेजी में बजट भाषण पढ़ते हैं। अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले जेटली ने इस परंपरा को तोड़ा। इससे पहले सभी राजनैतिक पार्टियों के वित्त मंत्रियों ने पूरा बजट अंग्रेजी में ही पढ़ा है। कुछ ने अपने भाषण में हिंदी, तमिल और उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल किया है। इन वित्त मंत्रियों में कांग्रेस या यूपीए के मनमोहन सिंह, पी.चिदंबरम या एनडीए या बीजेपी के जसवंत सिंह या यशवंत सिन्हा शामिल थे।