अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बेटे के मौलाना बनने के बाद अब छोटा शकील के 18 साल के बेटे ने हाफजा ए कुरान कर अपराध जगत के लोगों को झटका दे दिया है. इससे यह साफ होता है कि 'डी कंपनी' के मुख्य दाऊद और छोटा शकील के बेटों ने अपने पिताओं से हटकर आतंकी गतिविधियों को अस्वीकार किया है.
मुंबई. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के तीसरे और सबसे छोटे बेटे 18 वर्षीय मुबश्शिर शेख ने हाल ही में अपना हाफजा पूरा किया है, यानी उन्होंने पवित्र ग्रंथ कुरान की सभी 6,236 आयतें मुंह जुबानी याद कर ली हैं. बता दें कि बीते साल माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के बेटे के मौलाना बनने के बाद अब छोटा शकील के बेटे का हाफिज बनने से अपराध जगत की दुनिया के लोगों को धक्का लगा है. बता दें कि हाफिज मुबश्शिर शेख अपने पिता शकील अहमद शेख उर्फ छोटा शकील के साथ पाकिस्तान के कराची में रहते हैं.
गौरतलब है कि इस्लाम में हाफिज ए कुरान बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को कुरान में लिखी गईं 6, 236 आयते को जुबानी याद करना होता है. इस्लाम के किसी अनुयायी के लिए यह एक मील का पत्थर माना जाता है. ऐसे में खबर है कि 18 साल के हाफिज मुबश्शिर शेख ने कराची में अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों को कुरान पढ़ाना और उसका प्रचार शुरु कर दिया है. ‘डी कंपनी’ का प्रमुख कर्ताधर्ता माना जाने वाले छोटे शकील के बेटे के हाफिज बनकर खुदा की पाक राह पकड़ने की खबर से मुंबई तक में लोगों को झटका लिया है.
दरअसल पहले दाऊद के बेटे मोइन इस्लाम में धर्मगुरु बन गए जिसके बाद कुछ समय बाद ही छोटे शकील के बेटे ने हाफजा पूरा किया है. जिससे साफ होता है कि दोनों अपने पिताओं की तरह गलत और आंतक के रास्ते से दूर हो गए हैं और दोनों ने आतंकी गतिविधियों को अस्वीकार किया है. इसलिए दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील से जुड़े लोगों के लिए यह एक झटका जैसा है. इसके साथ ही सवाल उठता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन और उनके सहयोगियों के द्वारा खड़े विशाल अपराधिक साम्राज्यों का वारिस कौन होगा. बता दें कि छोटा शकील के दो बेटियां अनम और जोया का भी कराची में ही डॉक्टरों के साथ निकाह हुआ है.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की काली कमाई का हिसाब-किताब रखने वाला जबीर मोती गिरफ्तार