Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तांत्रिक के बहकावे में आकर चुपचाप शख्स ने निगला जिंदा चूजा, गला काटकर निकाला तो डॉक्टर भी हुए हैरान

तांत्रिक के बहकावे में आकर चुपचाप शख्स ने निगला जिंदा चूजा, गला काटकर निकाला तो डॉक्टर भी हुए हैरान

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 5 साल बाद तक उसे संतान नहीं थी, तब वह किसी तांत्रिक के संपर्क में आया। इसके बाद शख्स ने तांत्रिक की बातों में आकर कुछ ऐसा किया जिससे उसको उम्मीद थी कि उसकी पत्नी को बच्चा पैदा हो जाएगा।

Advertisement
तांत्रिक के बहकावे में आकर चुपचाप शख्स ने निगला जिंदा चूजा, गला काटकर निकाला तो डॉक्टर भी हुए हैरान
  • December 17, 2024 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 5 साल बाद तक उसे संतान नहीं थी, तब वह किसी तांत्रिक के संपर्क में आया। इसके बाद शख्स ने तांत्रिक की बातों में आकर कुछ ऐसा किया जिससे उसको उम्मीद थी कि उसकी पत्नी को बच्चा पैदा हो जाएगा। बता दें कि शख्स ने तांत्रिक के कहने पर जिंदा चूजा निगला वह भी बिना चबाए। इस घटना में तांत्रिक के बताए टोटके के चक्कर में उसकी मौत हो गई।

टोटके ने ले ली जान

जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना छत्तीसगढ़ के दरिमा थाना क्षेत्र के छिंदकालो गांव की बताई जा रही है, जहां 35 साल के आनंद यादव ने 14 दिसंबर की रात में जब खाना खाया तो इसके थोड़ी देर बाद उसे चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों को शख्स की मौत की वजह पता नहीं चल रही थी, इसलिए उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करने का फैसला किया। जब शव का डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया तो शुरू में कुछ मालूम नहीं पड़ा, परंतु जब गले के पास चीरा लगाया गया तो वहां से मुर्गे का चूजा निकला। चूजे की लंबाई डॉक्टरों के मुताबिक करीब 20 सेंटीमीटर थी। इस चूजे की एक इसकी तस्वीर भी सामने आई है। गांव वालों ने आशंका जताई है कि युवक ने तंत्र-मंत्र के कारण जिंदा चूजा निगलने का कदम उठाया होगा। डॉक्टर ने इसे एक दुर्लभ मामला बताया।

तंत्र-मंत्र का है चक्कर

इस घटना की सूचना डॉक्टरों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। वहीं शख्स की मौत पर गांव वालों ने कहा कि आनंद की कोई औलाद नहीं थी और वो पिता बनना चाहता था, शायद उसने पिता बनने के प्रयास में तंत्र-मंत्र से जुड़े अनुष्ठान के तहत जिंदा चूजे को निगल लिया हो। डॉक्टर संतू बाघ ने बताया कि आनंद के गले में एक चूजा यू शेप में फंसा हुआ था। लगता है कि दम घुटने से ही उसकी मौत हुई है। डॉक्टर का कहना है कि यह केस काफी हैरान करने वाला है और अपने करियर में 15 हजार से ज्यादा पोस्टमॉर्टम किये हैं, लेकिन ऐसा केस पहली बार सामने आया है।

Also Read…

मुस्लिम फिरोज ने सरेआम नाबालिग छात्राओं का खींचा दुपट्टा, किए गंदे-गंदे कमेंट, अब पुलिस ने कराई पेरड

अमेरिका के स्कूल में कत्लेआम, गोलीबारी में 5 बच्चों की मौत, क्रिसमस से पहले छाया मातम

Advertisement