पटना : बिहार के भागलपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के तीन पिलर गिर गए हैं. इसमें 100 मीटर तक पुल का हिस्सा ढह गया है. हालांकि इस हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बिहार में कोई निर्माणाधीन पुल जमींदोज़ हुआ है. इससे पहले 29 अप्रैल, 2022 की रात को भी निर्माणाधीन पुल के 36 स्पैन ढहे थे. इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दे दिए है. सीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रविवार का दिन होने के कारण इस पुल पर कोई काम नहीं हो रहा था ऐसे में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. दूसरी ओर बिहार राज्य पुल निर्माणनिगम खगड़िया के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र कुमार ने हादसे पर बताया है कि इस पुल के कुछ स्पैन गिरे हैं. वह घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे हैं जहां वह मौके पहुंच कर स्थिति का जायजा लेंगे. फिलहाल के लिए इससे अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता है.
जानकारी के अनुसार 1717 करोड़ की लागत से ये पुल बनाया गया था जिसे पहले ही अप्रैल में आई आंधी से काफी नुकसान पहुँच चुका था. इस पूरे हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुल भागलपुर के अगुवानी घाट-सुल्तानगंज के बीच बना हुआ है. वीडियो में देखते ही देखते ये पूरा पुल गंगा नदी में समा जाता है. परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने इस हादसे को लेकर कंपनी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने विधानसभा में ही इस पुल की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाए थे.
विधानसभा में विधायक परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा था कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है लेकिन कंपनी एसपी सिंगला की ओर से इसके नीमरान में क्वालिटी का काम नहीं किया जा रहा है. आगे उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर FIR दर्ज़ करवाने की बात कही थी.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…