देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। कोटाबाग इलाके के देवीपुरा-सौर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस कार हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। बता दें कि हादसा शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है।
डीएम वंदना सिंह ने कहा कि कोटाबाग ब्लाक के देवीपुरा-सौड़ रोड में शुक्रवार देर रात एक कार के गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे की जानकारी शनिवार की दोपहर सवा दो बजे प्रशासन को मिली। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया और शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा शवों की पहचान किया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि मृतकों के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से होने की संभावना है क्योंकि कार पर दिल्ली का पंजीकरण नंबर है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया।
डीएम ने कहा कि जिस सड़क पर यह हादसा हुआ है वह बारिश के मौसम में खराब हो गई थी। इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत हुआ था। उन्होंने बताया कि फिलहाल हादसे का कारण पता नहीं चला है और पुलिस जांच कर रही है।
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…