प्रयागराज: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी सदाकत खान की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. बता दें, आज यानी सोमवार(13 मार्च) को सदाकत खान की न्यायिक अभिरक्षा पूरी हो गई थी. इसके बाद उमेश पाल की हत्या के मास्टमाइंड सदाकत को न्यायलय के सामने पेश किया गया. पुलिस ने सदाकत की रिमांड […]
प्रयागराज: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी सदाकत खान की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. बता दें, आज यानी सोमवार(13 मार्च) को सदाकत खान की न्यायिक अभिरक्षा पूरी हो गई थी. इसके बाद उमेश पाल की हत्या के मास्टमाइंड सदाकत को न्यायलय के सामने पेश किया गया. पुलिस ने सदाकत की रिमांड बढ़ने का आवेदन किया था जो मंजूर कर लिया गया. अब सदाकत खान अगले 11 के लिए पुलिस की कस्टडी में रहना होगा. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सदाकत की कोर्ट में पेशी हुई. अब 24 मार्च को मामले में अगली सुनवाई होगी। गौरतलब है कि सदाकत पर उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश रचने का आरोप है.
गिरफ्तार षड्यंत्रकारी का नाम सदाकत (25) बताया जा रहा है जो पेशे से इलाहाबाद हाई कोर्ट का वकील है। पूछताछ में पता चला है कि हाई कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस से अधिक वह अपराधियों के साथ उठता बैठता है. इस हत्याकांड की योजना को अंतिम रूप दिए जाने के दौरान सदाकत के कमरे पर ही दूसरे दौर की बैठक हुई थीं. यह कमरा उसके प्रयागराज स्थित मुस्लिम हॉस्टल में है.
यूपी पुलिस एसटीएफ चीफ ने आगे कहा, “अभी तक इस कांड में माफिया मुख्तार अंसारी की कोई भूमिका नज़र नहीं आई है लेकिन आगे की जांच में वो कहीं आता है तो इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. अब तक प्रयागराज के डबल मर्डर (उमेश पाल हत्याकांड) में मुख्य रूप से अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद और बरेली सेंट्रल जेल में बंद उसके भाई अशरफ का ही नाम सामने आया है. मुख्य गिरफ्तारी की बात करें तो हाई कोर्ट में वकालत करने वाला सदाकत ही पहला आरोपी है. हत्याकांड को अंतिम रूप दिए जाने वाली बैठकों में से अधिकांश बैठकें आरोपी सदाकत के प्रयागराज स्थित मुस्लिम हॉस्टल वाले कमरे में की गई थी. इस बात को खुद सदाकत ने ही कबूल किया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद