Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक का नौकर नाकेश हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने हिरासत में लिया

प्रयागराज: प्रयागराज शूटआउट उर्फ़ उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक समाचार चैनल की मानें तो पुलिस के हाथ एक और आरोपी लग गया है. खबरों के अनुसार कौशांबी से STF ने नाकेश नाम के युवक को हिरासत में लिया है. नाकेश अतीक अहमद का नौकर बताया जा रहा है […]

Advertisement
उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक का नौकर नाकेश हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने हिरासत में लिया
  • March 5, 2023 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: प्रयागराज शूटआउट उर्फ़ उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक समाचार चैनल की मानें तो पुलिस के हाथ एक और आरोपी लग गया है. खबरों के अनुसार कौशांबी से STF ने नाकेश नाम के युवक को हिरासत में लिया है. नाकेश अतीक अहमद का नौकर बताया जा रहा है जो पश्चिम शरीरा के महावा का रहने वाला है. यह पिछले कई साल से अतीक अहमद के घर पर काम करता है.

बढ़ाई अपराधियों पर इनाम राशि

प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां प्रदेश पुलिस ने इस हत्यकांड में शामिल सभी अपराधियों पर ढाई लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है. बता दें, अब तक इन अपराधियों पर प्रदेश पुलिस ने 50 हजार तक का इनाम रखा था. अब इसे पांच गुना बढ़ाते हुए ढाई लाख कर दिया गया है. यह इनाम उमेश पाल हत्याकांड के पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पर रखा गया है. इसमें हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया अतीक अहमद और उसका बेटा असद अहमद भी शामिल है.

ये हैं मुख्य आरोपी

इसके अलावा शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की गिरफ्तारी पर भी 2.50-2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने इनाम की धनराशि बढ़ाने का प्रस्ताव डीजीपी मुख्यालय भेजा था. इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया आज्ञा है और इनाम राशि में पांच गुना की बढ़ोतरी कर दी गई है.

पहले हो चुका है एनकाउंटर

मालूम हो कि 18 साल पहले प्रयागराज में हुए पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्‍याकांड में अतीक अहमद मुख्य आरोपी था. उमेश पाल इस मामले के मुख्य गवाह थी जिनकी भी हत्या कर दी गई है. इसलिए इस हत्या का सीधा-सीधा शक अतीक अहमद पर है. इस शूटआउट में एक और गनर की भी मौत हो गई थी. जिसके बाद से सूबे की पुलिस इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को ढूंढने में लग गई है. जहां अब तक कई आरोपी पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके हैं. इसी बीच अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में ये अर्ज़ी दायर की है. इस अर्ज़ी में उसने बताया है कि उसे भी अब एनकाउंटर का डर सता रहा है। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement