प्रयागराज: प्रयागराज शूटआउट को अंजाम देने वाले ढाई लाख के इनामी शूटर मोहम्मद साबिर की तलाश अभी भी जारी है. लेकिन इसी बीच उसके भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश से कई सवाल खड़े हो गए हैं. जहां साबिर के बड़े भाई जाकिर की मौत को अब कई मायनों में उमेश पाल हत्याकांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और शूटर साबिर की तलाश में इस समय प्रयागराज पुलिस और STF की टीम ख़ाक छान रही है. इसी बीच उसके भाई की बेहद संदिग्ध तरीके से मौत हो जाती है. जहां छानबीन में पता चलता है कि जाकिर करीब 8 साल तक पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहा था. पांच महीने पहले ही वह जेल से छूटता है. शुरुआत में तो यह अपने घर पर रहा लेकिन इसके बाद वह अपने घर से 20 जनवरी को निकलता है. उस समय वह अपने बहनोई अकरम के पास बड़ी पुर गांव आया था. लेकिन इसी बीच 27 फरवरी को अचानक वह लापता हो जाता है. शायद इसके पीछे 24 फरवरी को हुआ उमेश पाल हत्याकांड रहा होगा. इस दौरान पुलिस और STF की टीमें उसके भाई की तलाश में छापेमारी कर रही थी.
साबिर के प्रयागराज के मरियाडीह स्थित मकान पर भी पुलिस ने छापेमारी की थी. इसी बीच जाकिर का शव जो 27 फरवरी की शाम से लापता था पूरे 10 दिन बाद 9 फरवरी को कोखराज थानाक्षेत्र में ही गंगा के कछार इलाके में मिलता है. लाश कई दिन पुरानी थी जिसे लावारिस हालत में कब्ज़े में लिया गया. ऐसे में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भी इस मामले में सवाल खड़े किए गए हैं. इन सवालों को लेकर जब एक समाचार चैनल ने एसपी कौशांबी से बात की तो उन्होंने कहा कि परिजनों के साथ कोई भी अनहोनी ना होने की आशंका है और ना ही किसी पर उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कोई आरोप हैं.
दूसरी ओर परिजनो का कहना है कि जाकिर कछार के लंबे इलाके में कहीं भटक गए होंगे. उन्हें काफी लंबे समय से ब्लड प्रेशर-हाई शुगर की बीमारी थी. जेल से छूटने के 2 महीने बाद से वह कई मानसिक बीमारियों की भी चपेट में था. परेशान होकर वह कई बार खुद ही घर से चला जाता था. वहीं एसपी कौशांबी से मौत की वजह और शव पर चोट को लेकर कहा है कि पोस्टमॉर्टम के आधार पर तमाम तथ्य सामने होंगे. बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस किसी भी साजिश को लेकर आशंका नहीं जता रही है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…