लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई जाकिर की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई थी। इसकी जानकारी शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली। फिलहाल उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले है। जाकिर का शव मिलने के बाद उसकी हत्या होने की आशंका जताई गई थी। मगर अब रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने से उसकी जान जाने की पुष्टि हो चुकी है। शरीर में लगे निशानों को लेकर रिपोर्ट में शव को जानवरों द्वारा नोचकर खाने की बात कही गई है।
बता दें, उमेश पाल की हत्या के बाद से पुलिस मरियाडीह के साबिर और जाकिर की तलाश कर रही है। इस बीच उसका भाई जाकिर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। जिसके बाद उसे अपने बहनोई अकरम और बहन गुड़िया के यहां नजरगंज में देखा गया था, बाद में जाकिर वहां से भी लापता हो गया। जिसके बाद बीते गुरुवार को महमदपुर गांव के सामने सरसों के खेत में उसका शव मिलने से गांव में हड़कप मच गया था।
रिपोर्ट में बताया गया है जाकिर के शव को जानवर बुरी तरह से नोचकर खा गए थे। जिसके बाद उसका आधा पेट गायब था। जहां लोगों द्वारा जाकिर की हत्या करने की बात की गई थी। वहीं पुलिस ने जाकिर का गंभीर रूप से बीमार होने की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, इसके अलावा उसे ब्लड प्रेशर और शुगर की भी बीमारी थी। उसका शव जब मिला तो वह सड़ चुका था और उसके जंगली जानवर नोचकर खा रहे थे।
उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले मं उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों पर केस दर्ज कराया था। फिलहाल मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…