Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अतीक अहमद के नाबालिग बेटों की रिहाई केस में आज नहीं हुई सुनवाई

अतीक अहमद के नाबालिग बेटों की रिहाई केस में आज नहीं हुई सुनवाई

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों की रिहाई मामले में आज (4 अप्रैल) भी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई. दरअसल कचहरी में हड़ताल की वजह से आज सुनवाई टाल दी गई है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 अप्रैल को की जाएगी.   सुधार […]

Advertisement
अतीक अहमद के नाबालिग बेटों की रिहाई केस में आज नहीं हुई सुनवाई
  • April 4, 2023 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों की रिहाई मामले में आज (4 अप्रैल) भी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई. दरअसल कचहरी में हड़ताल की वजह से आज सुनवाई टाल दी गई है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 अप्रैल को की जाएगी.

 

सुधार घर में हैं दोनों बेटे

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद का पूरा परिवार इस समय प्रयागराज से बाहर है। अतीक और उसका भाई इस समय साबरमती और बरेली की जेलों में बंद हैं. उसका एक बेटा भी प्रयागराज के बाहर जेल में बंद है वहीं उसकी बेटी और दूसरा बेटा इस समय फरार चल रहे हैं. इसके अलावा उसके दोनों नाबालिग बेटों के सुधार गृह में होने की सूचना है जिसे लेकर अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता ने प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में याचिका भी दायर की है.

दरअसल इस याचिका में शाइस्ता ने कहा है कि उसके दोनों नाबालिग बेटों को अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है. साथ ही इस याचिका में शाइस्ता ने एहजम और आबान की रिहाई की गुहार भी कोर्ट से लगाई है. इसी याचिका को लेकर आज प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में सवाई होनी थी जो हड़ताल की वजह से टल गई. बता दें, अभी के लिए अतीक के दोनों बेटों को राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में रखा गया है।

 

अशरफ को बरी अतीक को उम्रकैद

बता दें, कुछ दिन पहले ही अतीक अहमद को प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. ये सजा 17 साल पुराने मामले में सुनाई गई है जिसमें अतीक अहमद और उसके सहयोगियों को उमेश पाल को किडनैप करने का आरोप था. इसी कड़ी में अतीक अहमद को पेशी के लिए कुछ दिनों पहले ही प्रयागराज कोर्ट लाया गया था. गौरतलब है कि अतीक अहमद इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है जहां से उसे उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की नैनी जेल में सुनवाई के लिए शिफ्ट किया गया था. दूसरी ओर उसके अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी बरेली से प्रयागराज लाया गया था. हालांकि कोर्ट ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरी कर दिया था लेकिन अतीक को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement