• होम
  • राज्य
  • Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की भाभी जैनब का नया दांव, उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट पहुंची

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की भाभी जैनब का नया दांव, उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट पहुंची

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की मोस्ट वांटेड पत्नी जैनब फातिमा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नया दांव अपनाया है. उसने उमेश पाल शूटआउट केस की एफआईआर रद्द करने के लिए अब इलाहाबाद हाई कोर्ट से गुहार लगाई है. जैनब फातिमा ने बहन शबाना अनीस के नाम से याचिका दाखिल कर प्रयागराज […]

Zainab Fatima
  • October 7, 2023 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की मोस्ट वांटेड पत्नी जैनब फातिमा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नया दांव अपनाया है. उसने उमेश पाल शूटआउट केस की एफआईआर रद्द करने के लिए अब इलाहाबाद हाई कोर्ट से गुहार लगाई है. जैनब फातिमा ने बहन शबाना अनीस के नाम से याचिका दाखिल कर प्रयागराज पुलिस की एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. आपको बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस में जांच के आधार पर प्रयागराज पुलिस ने जैनब फातिमा को भी आरोपी बनाया है।

माफिया अतीक अहमद की भाभी जैनब का नया दांव

वहीं जैनब फातिमा की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. बहन शबाना अनीस की अर्जी पर उच्च न्यायालय में अगले हफ्ते सुनवाई होने की उम्मीद है. वहीं प्रयागराज पुलिस को अर्जी की कॉपी मिल चुकी है. इस मामले में अब प्रयागराज पुलिस जवाब दाखिल करने वाली है. उमेश पाल के परिवार वालों की ओर से इस याचिका का विरोध किए जाने की संभावना है. जैनब फातिमा अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल करने के लिए पिछले दो महीने पहले हाई कोर्ट में आई थी।

जैनब ने बहन शबाना के नाम से लगाई याचिका

पहचान केंद्र में फोटो खिंचाने से बचने के लिए अब उसने बहन की तरफ से याचिका दाखिल कराई है. आपको बता दें कि पहचान केंद्र में याचिकाकर्ता का फोटो खिंचवाना बहुत जरूरी होता है. ये भी बता दें कि उमेश पाल विधायक राजू पाल हत्याकांड का इकलौता चश्मदीद गवाह था। प्रयागराज में 24 फरवरी को हमलावरों ने उमेश पाल की हत्या कर दी थी. वहीं जैनब फातिमा पर उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों को भगाने में मदद करने का आरोप है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन