उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के गुर्गे गुड्डू का सौतेला बेटा आबिद गिरफ्तार

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पल हत्याकांड का आरोपी शूटर गुड्डू मुस्लिम उर्फ़ बमबाज गुड्डू के बेटे आबिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ पुलिस ने 6 बम भी बरामद किए हैं. आबिद के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है. खुल्दाबाद पुलिस ने […]

Advertisement
उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के गुर्गे गुड्डू का सौतेला बेटा आबिद गिरफ्तार

Riya Kumari

  • June 18, 2023 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पल हत्याकांड का आरोपी शूटर गुड्डू मुस्लिम उर्फ़ बमबाज गुड्डू के बेटे आबिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ पुलिस ने 6 बम भी बरामद किए हैं. आबिद के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है. खुल्दाबाद पुलिस ने ये गिरफ़्तारी घनश्याम कालोनी के पास से रविवार को की है.

चांदनी का बेटा है आबिद

गौरतलब है कि आबिद चांदनी और अब्दुल रहमान का बेटा है लेकिन कई सालों से गुड्डू मुस्लिम चांदनी और उसके बच्चों के साथ रह रहा था. चकिया चौराहे पर उसी ने ‘आबिद चिकन-मटन शॉप’ खुलवाई थी. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ये दुकान बंद थी जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दुकान को अवैध बताकर ध्वस्तीकरण का नोटिस भी जारी किया था. हालांकि ध्वस्तीकरण न होने के कारण दोबारा दुकान खोल दी गई थी. लेकिन फिर विकास प्राधिकरण ने दुकान सील कर दिया था.

गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम

बता दें, गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम है जो अभी भी फरार चल रहा है. गुड्डू मुस्लिम के अलावा चांदनी भी फरार है. सीसीटीवी कैमरे में बम बरसते हुए गुड्डू कैद हो गया था जिसके बाद से पुलिस गुड्डू की तलाश में है. कुछ दिनों तक उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बमबाज गुड्डू मुस्लिम मेरठ में छिपा हुआ था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे जिसमें वह अख़लाक़ के घर पर पैसों के लिए गया था. उसे फुटेज में अख़लाक़ के घर दाखिल होते हुए और बैग ले जाते हुए देखा गया था.

करीब 150 लोगों की लिस्ट

प्रयागराज पुलिस यूपी के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के करीबियों की लिस्ट नए सिरे से तैयार कर रही है. पुलिस की इस लिस्ट में अतीक के कई नजदीकी बिल्डर का नाम भी शामिल है. बता दें कि माफिया के नजदीकी लोगों की लिस्ट तैयार करने के लिए प्रयागराज पुलिस काम कर रही है. इस खास सूची को पीडीए अधिकारियों को भी दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि इसमें करीब 150 माफियाओं और करीबियों के नाम हैं. इनमें से ज्यादातर अवैध प्लॉटिंग का धंधा चलाते हैं.

RK Puram: दिल्ली में बदमाशों ने दो महिलाओं को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement