प्रयागराज: 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्यकांड को लेकर अब नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का खौफनाक नज़ारा साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है. 24 फरवरी और समय- दोपहर के 4 बजकर 55 मिनट पर ये पूरी वारदात हुई थी जिसमें […]
प्रयागराज: 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्यकांड को लेकर अब नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का खौफनाक नज़ारा साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है. 24 फरवरी और समय- दोपहर के 4 बजकर 55 मिनट पर ये पूरी वारदात हुई थी जिसमें उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर भी मारे गए थे. 50 सेकंड में अंधाधुंध फायरिंग के साथ बदमाशों ने बमबाजी को भी अंजाम दिया. वीडियो में अब हर एंगल से यह पूरी वारदात नज़र आ रही है.
वीडियो में 24 फरवरी को हुई हत्याकांड का चश्मदीद भी दिखाई दे रहा है. ये पूरा सीसीटीवी फुटेज किसी फिल्म जैसा लगता है जसिमें शूटआउट के दौरान बेख़ौफ़ गुंडे दिनदहाड़े अंधेरगर्दी मचा रहे हैं. 50 सेकंड के भीतर हुए इस हत्याकांड से ये तो साफ़ हो गया है कि इन शूटरों को पहले से ही कानून का कोई खौफ नहीं था. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे गाड़ी से उतारते ही फायरिंग शुरू हो गई है. उमेश पाल और उनके दोनों गनर्स के उतारते ही कैमरा नंबर-3 में हलचल शुरू हो जाती है फायरिंग के दौरान कैमरा नंबर 2 में साफ़ है कि कैसे गनर उमेश पाल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच एक गनर जमीन पर गिर जाता है और बमबाज बम चलाने लगता है.
इस वारदात के दौरान फायरिंग और बमबाजी देख कर मौके पर अफरा-तफरी भी मच जाती है. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि उमेशपाल को गोली लगती है तो वो कैसे गिरता है. जख्मी होने के बाद भी वह हिम्मत नहीं हारता और इसी बीच उनके घर के बाहर भ्ही गोलीबारी की आवाज़ सुनाई देती है. आवाज़ सुनकर उनके घर से एक बच्ची भी बाहर निकलकर आ जाती है. उमेश पाल को शूटर उसी बच्ची के सामने गोली मारता है और वो डरकर भागती है. फुटेज से साफ़ है कि कैसे उमेश पाल शूटर्स से भीड़ गए थे. जख्मी होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी जान बचाने का प्रयास जारी रखा.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद