भोपाल : कुछ महीने में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. मौजूदा समय बीजेपी सत्ता में है और सीएम शिवराज सिंह चौहान है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने दौरा शुरू कर दिया है.इसी बीच बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा है. इससे पहले शराबबंदी पर शिवराज सिंह चौहान से उमा भारती ने सवाल पूछा था. इस बार उन्होंने ट्वीट के जरिए पूछा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में इतना अंतर क्यों है. आगे उन्होंने लिखा कि शिवाराज सिंह चौहान को शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए.
पूर्व सीएम और फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कहा कि 1980 में जैसा सुकून मुझे मेरी मां से मिला था. वैसा ही सुकून सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नई आबकारी नीति बनाकर दिया. उन्होंने आगे लिखा कि विधानसभा चुनाव में 4 महीने का समय बचा हुआ है. इतने समय में सरकारी अस्पतालों की स्थिति को ठीक किया जा सकता है.
उमा भारती इससे पहले शराब बंदी को लेकर सुर्खियों में थी. राज्य में जैसे ही दुकानदार उमा भारती के काफिले को देख रहे थे तुरंत अपनी दुकान बंद करने लगते थे. उमा भारती यहीं नहीं रूकी थी उन्होंने एक मधुशाला को गौशाला में बदल दिया था. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने शराब नीति में बदलाव किया. शिवराज सिंह चौहान ने 1 अप्रैल से नई अबकारी नीती लागू कर दिए थे उसके बाद उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान को घर बुलाकर उनका स्वागत किया था.
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…