भोपाल: कुमार विश्वास इस समय RSS को लेकर की गई अपनी विवादित टिप्पणी से देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनकी इस टिप्पणी को लेकर कई नेताओं ने आपत्ति जताई है साथ ही उनपर कार्रवाई की भी मांग की है. अब इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने भी कवि कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वह लिखती हैं, ‘कुमार विश्वास तुमने तो माफी मांगते हुए भी सबको सामान्य बुद्धि का कह दिया, अब कुपढ़, अनपढ़ की बात तो पीछे छूट गई किंतु तुम्हारी बुद्धि विकृत है यह स्थापित हो गया। ‘ उन्होंने अपने इस ट्वीट में कवि कुमार विश्वास को टैग भी किया है. गौरतलब है कि उमा भर्ती अकेली नहीं हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास के इस विवादित बयान के बाद नाराज़गी जताई है.
बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भान सिंह ने भी इसी तरह का एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘कुमार विश्वास जी,आपने यह क्या बोल दिया ? संघ जैसे ईश्वरीय कार्य का हल्के शब्दों में मखौल उड़ाकर बहुत दिनों में पाई प्रसिद्धि में पल भर में बट्टा लगा लिया,वह भी श्री राम कथा की व्यास गादी से ।शोभनीय और क्षम्य नहीं हो सकती यह टिप्पणी’ इसी तरह से सोशल मीडिया पर अब कुमार विश्वास की विवादित टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
कुमार विश्वास द्वारा मध्य प्रदेश के उज्जैन में राम कथा के दौरान कुछ ऐसा कह दिया गया जिससे उनकी चारो ओर आलोचना होने लगी.दरअसल राम कथा के दौरान उन्होंने वामपंथियों और अनपढ़ों पर टिप्पणी कर दी. कथावाचन के बीच उन्होंने आरएसएस को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कह दिया. इसी पर भाजपा ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया. जहां मामला इतना बढ़ गया कि कुमार विश्वास को सफाई तक देनी पड़ी. अपने इस बवाली बयान के बाद कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि यह बयान एक बालक के संबंध में था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…