उज्जैन/भोपाल: नए साल पर आज महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. साल के पहले दिन सभी भक्त महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं. सुबह की भस्म आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक साल के अंतिम दिन मंदिर में करीब 3 लाख से अधिक भक्तों ने […]
उज्जैन/भोपाल: नए साल पर आज महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. साल के पहले दिन सभी भक्त महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं. सुबह की भस्म आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक साल के अंतिम दिन मंदिर में करीब 3 लाख से अधिक भक्तों ने महाकाल के दर्शन किए थे. कहा जा रहा है कि आज यह आंकड़ा पार होने वाला है. भीड़ को देखते हुए खास व्यवस्था की गई है ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित रूप से महाकाल के दर्शन कर पाए।
1. सामान्य दर्शनार्थियों के लिए चारधाम मंदिर के सामने से एंट्री शुरू हो गई है.
2. वीआईपी दर्शनार्थियों के लिए बेगमबाग के वीआईपी गेट से एंट्री शुरू हो गई है।
3. बुजुर्ग एवं दिव्यांगों के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन के सामने से प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चारधाम मंदिर के सामने से करीब ढाई किलो मीटर लंबे मार्ग पर चार कतार में बेरिकेड्स लगाए हैं और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरे रास्ते में भजन-कीर्तन की व्यवस्था भी की गई है. वहीं चारधाम मंदिर के पास श्रद्धालुओं के जूते चप्पल रखने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा खोया-पाया केंद्र पूछताछ काउंटर आदि की स्थापना भी की गई है।
वहीं पेयजल, शौचालय, साजो-सज्जा तथा साफ-सफाई का भी पूरा इंतजाम किया गया है. दर्शनार्थियों की सहायता के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है. सीसीटीवी कैमरे के जरिए जगह-जगह पर नजर रखी गई है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन