September 8, 2024
  • होम
  • उज्जैन रेप के आरोपी की मां का बयान आया सामने, दर-दर भटकने को मजबूर परिवार

उज्जैन रेप के आरोपी की मां का बयान आया सामने, दर-दर भटकने को मजबूर परिवार

  • WRITTEN BY: Anil
  • LAST UPDATED : October 6, 2023, 11:00 pm IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के उज्जैन में 12 साल की नाबलिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी भरत सोनी को पुलिस पहले हिरासत में लें चुकी है। बीते दिन आरोपी के अवैध घर पर प्रशासन की तरफ से बुलडोजर चला दिया गया। बता दें आरोपी के घर वालों ने नानाखेड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। जिसमें आरोपी के माता -पिता और भईया-भावी रहते थे। उन्होंने अवैध मकान में एक मंदिर का निर्माण भी कर रखा था। भारी पुलिस बल की तैनाती में आरोपी घर के  को गिरा दिया गया।

रहने के लिए नहीं मिल रही जगह

अवैध मकान टूटने के बाद आरोपी का पूरा परिवार दर-दर भटकने को मजबूर हो गया है। इस दौरान न तो उन्हें खाने- पीने का समाग्री मिल रही है ना ही सर छिपाने को जगह। आरोपी के माता- पिता, भईया-भावी, और दो मासूम बच्चे ई रिक्शा में बैठकर इधर- अधर भटक रहे हैं। इस दौरान माता- पिता का कहना है कि ऐसी संतान को जन्म देने को अपनी गलती मान रहे हैं।

मां की प्रतिक्रिया आई सामने

इस दौरान आरोपी की मां ने आगे कहा, हमारे पूरा परिवार रोने के लिए मजबूर है। हम बहुत परेशान है। हमने ऐसा क्या कर दिया जो हमें रहने की जगह नहीं मिल पा रही है। आरोपी की मां ने आगे कहा कोई मां – बाप बच्चा पैदा करता है तो उसे यो तो पता नहीं होता है कि 20 साल बाद उसका बच्चा ऐसा निकलेगा।

बच्चों को तक नहीं मिल पा रहा है दूध

हमें खाने को रोटी नहीं मिल रही है और बच्चों को दूध तक नहीं मिल रहा। हमारे साथ दो छोटी-छोटी बच्ची है। वह भी बहुत परेशान है। उन्हें सब अपने नजदीक रहने से मना कर रहे है। मुझे सरकार से यही उम्मीद है कि वह मुझे और परिवार वालों को कही रहने दिया जाए।

प्लॉट होने के बाद भी नहीं रहने दिया

इस दौरान आरोपी के पिता ने कहा, मेरी बहू के नाम एक प्लॉट है। इसके सभी रजिस्ट्री पेपर भी हमारे पास है। फिर भी हमें वहा नहीं रहने दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा हमारा कहा जाऊं, कहां मुंह छुपाऊं। हमारा रोजगार भी छूट गया है। मैं बस यही चाहता हूं कि मुझे रहने के लिए जगह मिल जाए।

ALSO READ

लियो का फिल्म का ट्रेलर रीलीज,संजय दत्त भी अहम किरदार में आए नजर

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन