Ujjain Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सड़क हादसा, वैन और कार की टक्कर में 12 की मौत

Ujjain Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार देर रात को सड़क हादसा हो गया. ये उज्जैन के एक गांव के पास हुआ. एक वैन और एक गाड़ी की भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. मरने वालों में 5 लोग एक ही परिवार के थे.

Advertisement
Ujjain Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सड़क हादसा, वैन और कार की टक्कर में 12 की मौत

Aanchal Pandey

  • January 29, 2019 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

उज्जैन. सोमवार देर रात उज्जैन के एक गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें एक वैन और एक गाड़ी की टक्कर हुई जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. एक अभी भी गंभीर रूप से घायल है. मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग हैं. उनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां घायल का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात को दो कारों के बीच टक्कर हो गई. टक्कर बेहद भयंकर थी जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.

  1. दो लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानिय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था. मंगलवार सुबह घायलों में से एक ओर की मौत हो गई. अब मृतकों की संख्या 12 हो गई है. ये हादसा उज्जैन के रामगढ़ गांव के पास सोमवार देर रात को हुआ. पुलिस जांच में जुटी है.
  2. बताया गया है कि इस हादसे की कार किसी शादी में गए मेहमानों के लेकर वापस आ रही थी. रामगढ़ के पास सोमवार रात करीब 1 बजे उसमें सामने से आ रही कार टक्करा गई. स्थानीय निवासियों का कहना है कि टक्कर भीषण थी. टक्कर के कारण वैन 50 मीटर दूर जा गिरी और बिखर गी. वैन में सभी की मौत हो गई.
  3. दूसरी गाड़ी में लगे एयरबैग्स टक्कर के कारण खुल गए और उसमें सवार लोग बच गए. वैन में सवार 2-3 बच्चों की भी मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ियों की टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. कहा जा रहा है कि मृतकों में बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री अर्जुन कायत भी हैं.

Yogi Adityanath Cabinet Meeting: आज संगम किनारे योगी आदित्यनाथ करेंगे कैबिनेट की बैठक, सभी मंत्री लगाएंगे गंगा में डुबकी

Pakistan Minister on talks with India: भारत से बात करने पर बोेले पाक मंत्री- अभी बात करना बेकार, नई सरकार का है इंतजार

Tags

Advertisement